RANIGANJ-JAMURIA

वाहन के धक्के से मौत, मुआवजे की मांग पर जाम

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  शुक्रवार के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग दो जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर मोड़ पर रोड पार करते समय चार पहिया वाहन के धक्के से जख्मी होकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम जोगन महतो बताया जा रहा है गुंजन पार्क चासी पाड़ा का रहने वाला है मृतक के पुत्र मनोज महतो ने आरोप लगाया कि गोविंद नगर हाईवे से एक पुलिस की गाड़ी अन्य गाड़ी को पीछा कर रही थी जिस गाड़ी का पीछा पुलिस कर रही थी  उसी गाड़ी के धक्के से उसके पिता की मौत हो गई है वहीं जब वह श्रीपुर फाड़ी में इस विषय में बात करने गए तो मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कल शाम को आइएगा जिसके बाद शव को  श्रीपुर मोड़ nh2 पर रखकर तथा विरोध करने को मजबूर हुए हैं

ताकि इसकी सही से जांच हो और सही मुआवजा मिले। रोड जाम तकरीबन 15 से 20 मिनट तक था उसके बाद स्थानीय पार्षद उषा पासवान ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया पार्षद उषा पासवान ने भी कहा की पुलिस जिस गाड़ी का पीछा कर रही थी उसी गाड़ी से जोगन महतो की मौत हुई है हम लोग परिवार के साथ हैं और हमेशा रहेंगे वही तृणमूल नेता भोला पासवान बापी बनर्जी गुड्डू खान चंदन यादव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए गुजारिश की दूसरी तरफ श्रीपुर फाड़ी प्रभारी एस के रियाजुद्दीन का कहना है मौत कैसे हुई है इसका अभी हमें पता नहीं है फिलहाल जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *