ASANSOL

SBI एटीएम लूटकांड जांच को पहुंची सीआईडी

बंगाल मिरर, अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत काजोड़ा मोड़ स्थित एसबीआई की एटीएम में लूट की जांच को सीआईडी टीम पहुंची। बीते मंगलवार की रात को गैस कटर से काटकर 30 लाख से अधिक की लूट हुई थी। एसबीआई काजोड़ा शाखा प्रबंधक ने घटना को लेकर अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अपराधियों को तलाशने में जुटी है। पुलिस के बाद लूट की इस घटना की जांच सीआईडी ने शुरू की है। 

शुक्रवार को कोलकाता सीआईडी टीम के चार सदस्य जांच के लिए पहुंचे। सीआईडी टीम ने पूरे एटीएम की बारीकी से छानबीन की। स्प्रे का छिड़काव कर फिंगरप्रिंट नमूने को संग्रहित किया। छतिग्रस्त एटीएम मशीन का फोटो संग्रहित किया। सीआईडी अधिकारियों ने घटना के संदर्भ में आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। यहां सीआईडी के अलावा अंडाल थाना की पुलिस भी मौजूद थी।

Leave a Reply