आसनसोल फर्स्ट केयर फाउंडेशन द्वारा बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:
अंतराष्ट्रीय रक्त दाता दिवस (International Blood donors day) की शुभ संध्या पर आसनसोल फर्स्ट केयर फाउंडेशन की ओर से बर्नपुर मिडटाउन क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहा बर्नपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में कुल 15 यूनिट रक्त को संचय करके दान के रूप में संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे बर्नपुर हॉस्पिटल के CMO Dr.Sushanta Sinha और Dr Manish Kumar।




फाउंडेशन के सचिव परमजीत सिंह ने मौके पर सभी उपस्थित संस्था के सदस्यों और मेहमानों के आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी और अपने फाऊंडेशन के द्वारा आगे भी ऐसे समाज सेवा का काम करने की प्रेरणा रखी है।
कार्यक्रम में उपस्थित थे संस्था के अध्यक्ष Dr Raman Raj, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह,
गुरदीप सिंह, श्रीकांत शा, शिवनाथ वर्मा, एस.के. शर्मा, कवलजीत सिंह (सहायक सचिव), दलजीत सिंह (मुख्य संपादक), पपिंदरजीत सिंह, पिंटू सिंह, चरणजीत सिंह, संजय सिंह, श्रदुलदर्शन सिंह, रावेल सिंह, रोहन, रोहीत और अन्य।