ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

Shravani Mela 2022 : सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1200 आरपीएफ जवान

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेल डिवीजन की ओर से जसीडीह में सावन मेला को लेकर तैयारी शुरू सुरक्षा का क्या व्यवस्था होगा इसकी जानकारी आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ रक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के कारण 2 साल सावन मेला नहीं होने के कारण इस बार सावन मेला झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार किया जा रहा है सुरक्षा को देखते हुए फिर से चालू किया गया है।

आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा

श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे स्टेशन में इस बार भीड़ होने का काफी संभावना है जो भीड़ होने से धक्का मुखी होने से कई ऐसे लोग कांवरिया घायल घायल हो जाते हैं इसी को देखते हुए इस बार हम लोग आने और जाने का अलग अलग रास्ता करेंगे फुट ओवर बृज में कांवरिया लोगों के लिए एक रूट से जाना और दूसरे रूट से आने का व्यवस्था की गई है स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में कांवरिया लोगों को बैठने के लिए 10,000 कांवरिया का बैठने के लिए जगह बनाया गया स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना हो जब स्टेशन पर खाली हो तभी यहां से कांवरिया को रवाना किया जाए जसीडीह रेलवे स्टेशन में 1200 जवान हमारे तैनात रहेंगे।

जिसमें 200 महिला पुलिस भी तैनात रहे एक नोडल ऑफिसर एससी को भी वहां तैनात किया जाएगा सीसीडी कैमरा एक सौ नया लगाया जाए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक कंट्रोल रूम भी होगा जिससे पूरे स्टेशन का निगरानी करेंगे एक नोडल ऑफिसर करेंगे डॉग स्कॉट की भी स्पेशल टीम मौजूद रहे ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरे स्टेशन की निगरानी करेंगे स्टेट पुलिस का भी सहयोग रहेगा ।

उसके साथ-साथ पूरे स्टेशन में एसआई बी के स्पेशल टीम मौजूद रहेंगे उस टीम में 8 सदस्य शामिल रहेंगे जोकि सिविल मैं रहेंगे पूरे स्टेशन घूमेंगे पॉकेटमार चोरी यह सब पर विशेष निगरानी करेंगे कांवरियों लोगों पर भी निगरानी किया जाएगा बहुत सारे ऐसे कमरिया होते हैं गिरवा ड्रेस पहनकर चोरी और पॉकेट मैं शामिल रहते हैं पूरे स्टेशन पर लोगों को संदेश दिया जाएगा लाइन पार ना करें यूपी-बिहार के महत्वपूर्ण ट्रेन पर विशेष नजर और निगरानी की जाएगी ट्रेन स्टार्टिंग को भी बढ़ाई जाएगी श्री मिश्रा ने बताया कि पूरे जसीडीह स्टेशन का आसनसोल मंडल कार्यालय से भी निगरानी की जाएगी भारत एंड स्काउट के बच्चे लोग भी शामिल बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश ना करें महिला पुलिस एंड मेटल डिटेक्टर जांच करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *