Asansol बोरो स्तर पर लगे स्वास्थ साथी का कैंप : गुलाम सरवर
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम में कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने बिधान उपाध्याय को एक पत्र लिखकर रेलपार में हेल्थ कार्ड बनाने का कैंप लगाने की अपील की। गुलाम सरवर ने अपने पत्र में लिखा कि उनके इलाके में हेल्थ कार्ड बनाने का जो कैंप लगाया गया है। वहां रेलपार निवासियों के लिए ज्यादा परेशानी का सबब बन गया है।




उन्होंने कहा कि इस्माइल होम्योपैथी कॉलेज जहां शिविर लगाया गया है वह रेलपार से 7 किलोमीटर दूर है। वहां जाने के लिए ऑटो के आगे किसी वाहन किस जरूरत पड़ेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर रेलपार के लोगों के लिए काफी मुश्किल है। इसके अलावा ज्यादातर लोग एवं महिलाएं भी कोई न कोई काम करती है। ऐसे में उनके लिए इतना दूर जाना परेशानी का सबब है।
गुलाम सरवर ने कहा कि होम्योपैथी कॉलेज में जो शिविर लगाया गया है। उससे रहमतनगर, इस्माइल आदि इलाकों के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने उस शिविर को जारी रखने के पक्ष में सवाल करते हुए सभी बोरो में इस तरह के शिविर लगाने के लिए अनुरोध किया।