ASANSOL

IRCTC : NO BILL NO PAY लागू होगा,‌ आसनसोल स्टेशन के खानपान स्टाल पर

बंगाल मिरर, आसनसोल : IRCTC : NO BILL NO PAY। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तथा पारदर्शिता के खातिर आसनसोल रेल डिवीजन के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि अब आसनसोल रेल डिवीजन में रेल बोर्ड के निर्देश आया है कि जितने भी खान पान के दुकान है सभी दुकानों पर ज्यादा कर डिजिटल कैशलेस का प्रयोग करें ।

कई बार ऐसा हो जाता है कि श लोगों से ज्यादा मनमानी तरीके से पैसा ले लिया जाता है उसी को देखते हुए यह निर्देश आया है और इस निर्देश का पालन करते हुए पूरे आसनसोल रेल मंडल के सभी खानपान सामग्री के दुकानों को सतर्क कर दिया गया है गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई इन सब का प्रयोग करें कोई ऐसा भी यात्री होता है जिसके पास डिजिटल मोबाइल नहीं होने के कारण वाह नगद भी पैसा दे सकता है,

नो बिल नो पेमेंट लागू होगा ज्यादा कर रेलयात्री कोई भी खान पान के दुकान से कुछ भी सामग्री अगर लेते हैं तो उन्हें बिल जरूर दें इसे लेकर कमर्शियल इंस्पेक्टर लोगों को भी निर्देश दिया गया है यह सब में विशेष जांच अभियान चलाएं और देखें पकड़े जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही एवं फाइन किया जाएगा ज्यादा कर के पानी की समस्या होती है उस पर लोग ज्यादा रुपए लेते हैं श्री चक्रवर्ती ने बताया कि इस पर भी अंकुश लगाने की हम लोग तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply