LatestPANDESWAR-ANDALWest Bengal

NEW TRAIN : SURI – SEALDAH VIA ANDAL चलेगी, टाइम टेबल जारी

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : NEW TRAIN : SURI – SEALDAH VIA ANDAL चलेगी, टाइम टेबल जारी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश के बाद रेलवे मंत्रालय ने सिउड़ी और सियालदह के बीच एक नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है यह पैसेंजर ट्रेन होगी जिसका टाइम टेबल भी जारी किया जाए तो क्या है बहुत जल्दी ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

रेल सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जब कोलकाता के दौरे पर आए थे तब उन्होंने यह निर्देश दिया था कि ऐसी ट्रेन देखी जाए जो सिउड़ी से सुबह खुले और कोलकाता जाए वही कोलकाता से शाम में खुलकर सिउड़ी आए इसे देखते हुए रेलवे ने लिया समय चुना है यह ट्रेन सिउड़ी से अंडाल बर्दवान होकर सियालदह तक जाएगी । लोगों की मांग है कि इसका ठहराव दुर्गापुर में भी दिया जाए

देखें टाइम टेबल

गौरतलब है कि मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर को रेलवे द्वारा देवघर तक बनाए जाने के साथ ही एक्सप्रेस में बदलने के बाद काफी आलोचना हो रही थी इस अंचल के लोगों को भी यातायात में काफी परेशानी हुई थी जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है इसके सेंट्रल के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *