ASANSOL

वार्ड 44 में स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों ने कराई जांच

द्वारका धर्मशाला में 1 और 2 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने का कैंप

बंगाल मिरर, आसनसोल: रविवार को आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत नया धर्मशाला रिसर में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां लगभग सैकड़ों लोगों की क जांच की गई। यहां आंखों की जांच के साथ-साथ ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट सहित स्वास्थ्य जांच भी की गई। जिनकी आंखों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उनका ऑपरेशन भी नि:शुल्क करवाया जाएगा।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि वार्ड के नागरिकों की सुविधा के लिए यह कैंप आयोजित किया गया है इसमें पुनर्दृष्टि अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों लोगों की जांच की है उन्होंने कहा कि वार्ड के जिन लोगों का अभी तक स्वास्थ्य कार्ड नहीं बन पाया है उन लोगों के लिए फोटो खिंचवाने और कार्ड बनाने का कार्य 1 और 2 जुलाई को द्वारका धर्मशाला में किया जाएगा।

इस अवसर पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा पूर्व पार्षद जगदीश शर्मा वार्ड कमेटी के मुकेश शर्मा बिमल जालान शिक्षक नेता मुकेश झा राकेश केडिया आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *