BJP पार्षद के शामिल होने से टीएमसी में ही विवाद
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : आसनसोल नगरनिगम के बराकर स्तिथत वार्ड नम्बर 69 के भाजपा पार्षद सुशांत मंडल उर्फ जोगा मंडल को तृणमूल कांग्रेस मे शामिल करने पर त्रिमुल कांग्रेस मैं बिरोध होने लगा है वार्ड नम्बर 69 के तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सुब्रतो भादुडी ने आज एक प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि जोगा मंडल आसनसोल लोकसभा के उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का बिरोध किया था उन्होंने कहा कि बराकर के एक तृणमूल कांग्रेस के नेता मन्त्री के क़रीबी होने के कारण पार्टी बिरोधी कार्य करने वालो को भी तृणमूल में सामिल करा देते है
उन्होंने कहा कि तृणमूल मे जो भी आता है उनका हम सब स्वागत करते है लेकीन यहां के तृणमूल कार्यकर्ता को जानकारी देना चाहिए उन्होंने कहा कि जिले के अध्यक्ष और त्रिमुल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह कुल्टी के पूर्व बिधायक उज्ज्वल चटर्जी को भो इस बात की जानकारी नही दी गयी उन्होंने कहा कि इसके पूर्ब 68 नम्बर वार्ड के पार्षद राधा सिंह को तृणमूल में सामिल करने की कोई जानकारी नही पाया गया उन्होंने कहा कि पार्टी मे जिसे भी ले स्थानीय कार्यकर्ता को जानकारी देनी चाहिए
वही दुसरी वऔर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के बरिष्ठ नेता रौबिन लायक ने बताया कि यह माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर मंत्री मलय घटक लोगो को पार्टी में ले रहे है इस मौके पर पूर्व पार्षद सुमिता घोष ,यूथ वार्ड अध्यक्ष सुब्रतो घोष सोनू ,हॉकर्स यूनियन संजीत माझी ,युवा नेता देबो जोति घोस ,यूथ उपाध्यक्ष जिला समीर घोष ,आदि मौजुद थे ।