महिला मोर्चा जिला सचिव सुनीता कयाल को बनाया गया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कि पश्चिम बर्दवान जिला की सचिव रानीगंज की महिला सुनीता कयाल को बनाया गया है। । सोमवार को आसनसोल जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती चटर्जी ने पश्चिम बर्दवान के विभिन्न स्थानों की नई कमेटी की घोषणा की है। सुनीता रानीगंज नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 92 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी।




जुझारू नेत्री के रूप में उसकी पहचान बताई गई क्योंकि अपने वार्ड के ही नहीं रानीगंज बोरो के समस्त वार्ड की जनता के सहयोग में हमेशा अपना योगदान देती है। नेत्री सुनीता ने कहा कि भाजपा से हाईकमान ने जो मेरे पर विश्वास करके मुझे दायित्व दिया है मैं उसका कर्तव्य अवश्य पालन करूंगी जनता के साथ निरंतर उनके सुख दुख में शामिल रहूंगी एवं संगठन को मजबूत बनाने में भी योगदान देती रहूंगी