कोयलांचल के सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वधान में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया गया
बंगाल मिरर, रानीगंज। रविवार को स्पोर्ट्स असेंबली संस्था द्वारा आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस खेल की शुरुआत सन 1922 में इंग्लैंड में हुई थी भारत में भी यह खेल काफी लोकप्रिय हो चुका है। यह खेल इंडौर खेल है । इस खेल में मनोरंजन के साथ-साथ खिलाड़ी खुद को बहुत फोकस रख सकते हैं इस खेल से एकाग्रता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन निरंतर होता रहता है कोचिंग की भी व्यवस्था यहां की गई है राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होता है ताकि युवाओं में एवं विद्यार्थियों में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढे स्मार्टफोन के इस युग में खासकर विधार्थी दिन भर फोन में अपना समय देते हैं इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना काफी जरूरी है।
इस अवसर पर छात्राओं के अंडर 17 आयु वर्ग में विनर हर्षित अग्रवाल एवं रनर निखिल खेतान हुए , एवं 17 आयु वर्ग में विनर निरव केसरी एवं रनर अपूर्व सराफ , अंडर 13 आयु वर्ग में विनर पियूष गुप्ता एवं रनर रेयांश संथालिया, अंडर 15 आयु वर्ग में विजेता आरव जायसवाल एवं रनर प्रियम अग्रवाल हुए हैं सभी विजेताओं को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में संस्था के सचिव सौरभ खेतान एवं कार्यक्रम चेयरमैन जयप्रकाश मुरारका ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया है।