ASANSOL

Asansol शिल्पांचल में हूल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरुवार को हूल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आसनसोल के कालीपहाड़ी स्थित एसबीएसटीसी बस टर्मिनस में एसबीएसटीसी वर्कर्स इम्प्लाइज कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर और साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान 300 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, आसनसोल के घोषित उपमेयर सह आइएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, समाजसेवी प्रबीर धर, पार्षद मीना कुमारी हांसदा, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, मोहम्मद इकबाल, अभिनव मुखर्जी, मनोज हाजरा, संगठन के अध्यक्ष अजीत कोड़ा, सचिव अजय मुर्मू, दिनेश बाउरी, शैलेंद्र यादव, प्रकाश ठाकुर, सुशांत बाउरी, कृष्णा कोड़ा, डा. शैलेन सोरेन आदि उपस्थित थे। 

वहीं शाम में नगरनिगम मुख्यालय में हूल दिवस मनाया गया। मौके पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, पार्षद तरुण चक्रवर्ती, ओएस बीरेन्द्रनाथ अधिकारी, हिन्दी प्रकोष्ठ के महेश भगत आदि ने माल्यदान किया। आदिवासियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं बाराबनी विधानसभा के बाराबनी और सालनपुर प्रखंड के जितपुर पंचायत के घियाडोबा और नामकेसिया आदिवासी गांवों में मनाया गया ।   स्वतंत्रता संग्राम में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है, जिसे ऐतिहासिक संताल हूल दिवस या संताल विद्रोह दिवस के रूप में जाना जाता है। समारोह के मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने घियाडोबा आदिवासी पारा में सिद्धू कानू की मूर्ति और नमोकेसिया आदिवासी पारा में सिद्धू कनूर की मूर्ति का प्रतिष्ठित किया गया और उसी दिन मेयर विधान उपाध्याय ने रिबन काटकर प्रतिमा का अनावरण किया।

 मेयर बिधान उपाध्याय के अलावा सालनपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला कर्माधक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर प्रखंड के महासचिव तृणमूल भोला सिंह, रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मंजीत धारा, जितपुर नेता अपर्णा राय, रासमोनी बेसरा, शकुंतला मरांडी, आदिवासी समुदाय के नेता लखिंदर मुर्मू और नामकेसिया के तृणमूल अदिबासी नेता बिप्लब मरांडी सहित अदिबासी सम्प्रदाय के सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *