Shipra EXPRESS से 250 तोता जब्त, रेलपार के 2 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) CHAMBAL EXPRESS से 250 तोता जब्त, रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर Shipra EXPRESS से भारी संख्या में तोता जब्त किया। यह तोता अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। जब्त किये गये तोता की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। गुरुवार को आरपीएफ ने जब्त तोता को वन विभाग को सौंप दिया।



वहीं आरपीएफ ने इस मामले में आसनसोल रेलपार के मोहम्मद वसीम तथा मो. हसनैन को गिरफ्तर किया है। जब्त तोता तथा गिरफ्तार लोगों को आरपीएफ ने वन विभाग के हवाले कर दिया।