West Bengal : प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल, 25 IAS , 118 WBCS का तबादला
पश्चिम बर्दवान के एडीए डा. ए शेवाले बने एसजेडीए सीईओ, दुर्गापुर के एसडीओ बने एडीएम कलिम्पोंग
बंगाल मिरर, एस सिंह : West Bengal : प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल, 25 IAS , 118 WBCS का तबादला राज्य में प्रशासनिक स्तर पर व्यापर फेरदल किये गये है। 25 आईएएस अधिकरियों तथा 118 डब्लूबीसीएस ( एक्जी) अधिकारियों का तबादला किया गया है। एचडीए के सीईओ हरिशंकर पणिकर को पश्चिम बर्दवान का एडीएम बनाया गया है पश्चिम बर्दवान का एडीएम रहे डा. अभिजीत शेवाले को एसजेडीए का सीईओ बनाया गया है । वहीं दुर्गापुर के एसडीओ शेखर चौधरी को कलिम्पोंग का एडीएम बनाया गया है। आदित्य विक्रम मोहन हिरानी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है . वह पुरुलिया में एडीएम बनाये गये हैं . पूर्व बर्दवान में कटवा की एसडीओ जमील फातिमा जेबा का ट्रांसफर मालदा में एडीएम के पद पर किया गया है . पुरुलिया में रघुनाथपुर के एसडीओ प्रियदर्शिनी भट्टाचार्य को जलपाईगुड़ी में र एडीएम बनाया गया है



आरामबाग की एसडीओ हसीन जेड रिजवी को एडीएम बना कर उत्तर दिनाजपुर भेजा गया है . कैनिंग के एसडीओ अजर जिया का भी ट्रांफसर हुआ है . उन्हें सरकार ने हावड़ा में बतौर एडीएम नयी जिम्मेदारी सौंपी है . मुख्य सचिव के ओएसडी रहे प्रतीक सिंह को उनकी मौजूदा जगह से हटा कर कैनिंग का एसडीओ बना दिया गया . पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ विशेष सचिव देवाशीष दास को लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्वे का अतिरिक्त निदेशक बना दिया गया है . पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के विशेष आयुक्त कौशिक साहा को एग्री मार्केटिंग कॉरपोरेशन का विशेष सचिव बनाया गया है . . लैंड एंड लैंड रिकॉर्ड्स में विशेष सचिव रहीं शमा परवीन उत्तर 24 परगना में एडीएम होंगी . उत्तर 24 परगना में बतौर एडीएम काम कर रहे ए सुधीर को एचडीए का नया सीईओ बनाया गया है . एडीएम , कालिम्पोंग हरसिमरन सिंह इसी पद पर दक्षिण 24 परगना में तैनात किये गये हैं . शेख अंसार अहमद , जो कूचबिहार में एडीएम थे , अब कृषि विभाग में संयुक्त सचिव बना दिये गये हैं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रवि रंजन कूचबिहार में एडीएम होंगे . पूर्व मेदिनीपुर के कांथी के आइएएस अधिकारियों के अतिरिक्त आइएएस जितीन यादव , रोहन है लक्ष्मीकांत जोशी , शेखर कुमार चौधरी , लक्ष्मण पेरुमल आर , रेहाना बशीर , सुबासिनी ई , तमिल ओविया एस और रेणु सोगन का भी तबादला हुआ राज्य सरकार ने जिन 25 आइएएस को बदला है , उनमें पशु संसाधन विकास विभाग के ओएसडी अनुज प्रताप सिंह और पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओएसडी अर्चना पंढारीनाथ वानखेड़े के भी नाम शामिल हैं
देखें डब्लूबीसीएस अधिकारियों की सूची





