ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कारखाने के भीतर वाहन  चलाने को लेकर जारी किये आवश्यक निर्देश

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बर्नपुर :  सेल आईएसपी की ओर से दुर्घटना से बचाव को लेकर कारखाने के भीतर यातायात को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये हैं । आईएसपी द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि  सभी प्रकार की दुर्घटनाओं के पीछे कोई न कोई कारण होता है , बिना कारण के कोई भी दुर्घटना नहीं होती , या तो वह सड़क दुर्घटना हो या कार्यस्थल दुर्घटना । भारतवर्ष में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है । हर 3.7 मिनट पर एक आदमी की मृत्यु सड़क दुर्घटना से होती है । 100 प्रतिशत दुर्घटनाओं में से 10 प्रतिशत मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं से होती है ।

सेल आईएसपी कर्मियों के पढ़ें क्या हैं निर्देश

 कारखाना के बाहर और भीतर कुछ नियमों का पालन सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए किया जाता है । आइए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ नियमों की चर्चा करें । 1 . गाड़ी घुमाते समय या सड़क पार करते समय सही तरीके से हाथ दिखाएँ अथवा इशारा करें एवं गाड़ी का इंडिकेटर ऑन करे । सड़क पर खड़े होकर बात करना खतरनाक हो सकता है । सड़क पर समानांतर हमेशा सड़क पर वाहन चलाते समय अगले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें , ताकि अगले वाहन के रुकने से वाहन आपस में न टकराएँ । साइकिल पर दो आदमी कभी नहीं चढ़े क्योंकि इससे हैंडल में संतुलन नहीं रहता है । दो पहिया वाहन ( स्कूटर , मोटरसाईकिल ) पर तीन व्यक्ति नहीं चढ़ें । हमेशा सड़क सुरक्षा का ध्यान रखकर वाहन चलावें । सुरक्षा के साथ कारखाना पहुँचने के लिए समय से पन्द्रह मिनट पहले घर से निकलें । लेवल क्रॉसिंग पार करते समय दोनों ओर देखकर सतर्कता से पार करें ।  न चलावे एवं पैदल भी समानांतर नहीं चलें । गतिसीमा का पालन करें , कारखाना के अंदर अधिकतम गतिसीमा 20 किमी प्रति घंटा होना चाहिए । 

अंघामोड़ पर अधिकतम गतिसीमा 10 किमी प्रति घंटा होना चाहिए एवं हॉर्न देना चाहिए । चौराहे पर सार्ट – कट नहीं मारना चाहिए । • निर्धारित श्रमता से ज्यादा लोड वाहन में नहीं रखें । गाड़ी का टायर , हवा , हार्न , ब्रेक और लाईट का नियमित जाँच करें । सड़क पर डंपर , बुलडोजर , ट्रेलर और ट्रक पार होते समय अपनी गाड़ी को एकदम धीरे कर लें या रोक लें एवं ओवरटेक न करें । अनावश्यक ओवरटेक न करें एवं किसी भी वाहन को बायें तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश न करें । दो पहिया वाहन चलाते समय फ्रेश हेलमेट अवश्य पहनें । रास्ते पर पानी जमा रहने पर वाहन धीरे चलाएँ । लेवल क्रॉसिंग पार करते समय वाहन धीरे चलाएँ ताकि वाहन का चक्का नहीं फिसले । शरीर में थकान होने से गाड़ी नहीं चलाना ही बेहतर होगा । नशा करके कभी वाहन नहीं चलाएँ । गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें । ये सभी बताए गए सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें । ये सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने पर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है , जिस तरह आप घर से सुरक्षित कारखाना आए हैं ठीक उसी तरह घर को सुरक्षित लौटें ।

Leave a Reply