Asansol पुलिस के साथ हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं का टकराव
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today )आसनसोल में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं और हीरापुर पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे आसनसोल के चित्र मोड़ के पास स्थिति तनावपूर्ण हो गई। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या करने वालों हत्यारों तथा मां काली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली सांसद महुआ मोइत्रा का पुतला जलाने के लिए हिन्दू जागरण मंच के लोग जुटे थे।
इस दौरान पुलिस के साथ हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। पुलिस ने उन्हें पुतला जलाने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और मंच कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई। बाद में उनलोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाया। पुलिस की कार्रवाई का मंच के सदस्यों ने तीव्र विरोध किया। वहीं पुलिस का कहना था कि इलाके में शांति व्यवस्था न बिगड़े इसलिए वह लोग ड्यूटी का पालन कर रहे थे।