ASANSOL

Breaking : Asansol परित्यक्त खदान में 4 शव मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : Asansol परित्यक्त खदान में 4 शव मिलने से सनसनी। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला चासी पाड़ा के निकट परित्यक्त पत्थर खदान में आज शाम 4 शव मिलने से सनसनी फैल गई। संभावना जताई जा रही है कि मरने वाले चारों एक ही परिवार के हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है खबर पाकर पुलिस भी पहुंची है शव को निकालने का काम जारी है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है

घटनास्थल पर डीसीपी डॉ कुलदीप एसएस के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है मरने वालों में एक महिला एक पुरुष और दो बच्चे हैं खदान में इनका शव कैसे आया पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है विस्तृत अपडेट थोड़ी देर बाद

Leave a Reply