ASANSOL

बस कर्मियों के विभिन्न  मुद्दों को लेकर आईएनटीटीयूसी नेताओं और बस मालिकों की बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आइएनटीटीयूसी से संबद्ध बस यूनियन नेताओं ने आसनसोल बस एसोसिएशन के कार्यालय में मालिक यूनियन के साथ मंगलवार को शिल्पांचल में विभिन्न बसों में कार्य करने वाले सैकड़ों श्रमिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। यूनियन नेता भानू बोस, संजय सिंह और संजीत मुखर्जी ने बताया कि शिल्पांचल में चलने वाली मिनी बस के मालिकों द्वारा उनके कर्मियों के लिए वेलफेयर फंड बनाया गया है। उसी तरह से बस कर्मियों के लिए भी वेलफेयर फंड बनाने की मांग बस मालिकों से की गई है।

 इस फंड के माध्यम से शादी, गंभीर बीमारी जैसी आपात स्थिति में कर्मियों को कुछ आर्थिक मदद की जा सकेगी। महंगाई के इस दौर में पहले से ही परिवहन श्रमिकों की हालत चिंताजनक है। इस फंड से मदद मिलने पर उन्हें कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 70-80 बसे ही चलती है। जिसमें करीब 450-500 श्रमिक काम करते हैं। बस मालिक फंड को लेकर सहमत हुए हैं। शीघ्र ही इसे लेकर आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply