ASANSOL

SJDA CEO बने IAS डा. अभिजीत शेवाले को चैंबर ने दी विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से आज सचिव शम्भू नाथ झा के अगुआई में आईएएस अधिकारी पश्चिम वर्द्धमान के ADM Genral श्री अभिजीत शेवाले को विदाई दी गई। उन्हें सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट आथिरिटी का सीईओ बनाया गया है। श्री झा ने कहा शेवाले साहब के हम सभी का गहरा रिश्ता रहा । हम लोगों ने जब भी किसी काम के लिए उनसे अनुरोध किया, वो उस काम को प्रधानता देकर हम लोगों का काम आसान कर दिया करते थे । उनके जाने से हम सभी को दुखः जरूर हो रहा है।

 परन्तु भगवान से प्रार्थना है कि वे उच्च पदस्थ होकर पुनः हमारे आसनसोल आएं । उन्हें पुष्प,उतरिय एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष ओम बागड़िया , कोषाध्यक्ष आलोक धर , सलाहकार नरेश अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य संतोष दत्ता, आनन्द पारीख, रितिक घटक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *