SAIL NJCS एरियर समेत विभिन्न मांग पर सीटू का दो दिवसीय धरना शुरू
श्रमिक विरोधी खंडो को रद करने की मांग
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : राष्ट्रीय इस्पात उद्योग के MOU ‘ समझौता में श्रमिक विरोधी खंडो को निरस्त कर NJCS के माध्यम से सहमति के आधार पर तुरंत वेतन समझौता के कारखाना खदान व कार्यालय में जुलाई २ दिन व्यापी सामुहिक प्रदर्शन सीटू की ओर से शुरू किया गया। सीटू से संबद्ध स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा बर्नपुर टनेल गेट पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।




इस दौरान सुभाषिस बोस, महासचिव (एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन-बर्नपुर), सौरेन चटर्जी, प्रतीक गुप्ता, सुदीप बनर्जी, शुभंकर दासगुप्ता, सत्य चटर्जी, शिव कुमार राम, जयराम चटर्जी, रथिन सरकार, नरेश राम, सिद्धार्थ समाधर, विकास कुमार रजक, अमिताभ मिश्रा अन्य मौजूद थे।
सीटू की मांग है कि 01.01.2017 से सभी बकाया ( Perks सहित ) तुरंत भुगतान करना होगा । • 13 % MGB के ऊपर दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट देना होगा । ठेका श्रमिकों का मूल वेतन वृद्धि जल्द से जल्द करना होगा । ● सरकारी निर्देशिका के अनुसार मकान किराया भत्ता देना होगा । • चालू ग्रेचुएटी सुविधा की एकतरफा कटौती की निर्देशिका को निरस्त करना होगा । • दंडनात्मक स्ताानांतरण और अस्थाई तिलंबन वापस लेना होगा । • पहले की तरह S – 1 , S – 3 व S – 6 ग्रेड में नया नियोग करना होगा । Re – Designation की विषय को आलोचना के माध्यम से निष्पादन करना होगा । • SAIL व RINL की किसी भी इकाई को बिलग्नीकरण व बेसरकारीकरण करना नहीं चलेगा । • श्रमिक विरोधी श्रम कोड को निरस्त करना होगा ।