ASANSOL

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष बने संजोग, सचिव अभिषेक

बंगाल मिरर,  आसनसोल : रोटरी क्लब आफ आसनसोल की युवा शाख रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आसनसोल के नए बोर्ड की स्थापना हुई । संजोग भरारा नए अध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल नए सचिव, अमित बोधवानी उपाध्यक्ष,आदेश भरारा नए कोषाध्यक्ष और हर्षित जालन उप कोषाध्यक्ष चुने गए ।

इस मौके पे अध्यक्ष संजोग भरारा ने पूर्व अध्यक्ष योगेश जुमरानी को उसके बेहतरीन वर्ष के लिए धन्यवाद जताया । अध्यक्ष संजोग भरारा ने बताया कि वह ऐसे कार्य करना चाहते है जो टेंपररी नई बल्कि लंबे टाइम तक लोगों को लाभ दायक हो । साथ ही इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष जॉर्ज ओस्टा,निखिलेश उपाधायाय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *