KULTI-BARAKAR

बराकर में मारवाड़ी महिला समिति द्वारा नेत्र जांच शिविर

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति बराकर एवं मेडी क्लिनिक द्वरा एक दिवसीय नेत्र जाच शिविर का आयोजन हनुमान चढ़ाई इस्थित मेडी क्लिनिक मव किया गया जिसका उद्धघाटन फीता काट कर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षया किरण अग्रवाल ने फीता काट कर किया । केम्प में नेत्र जाच विशेषज्ञ डाक्टर अभी रूपा घोष ने आये मरीजो के आखों की जाच की ।

इस अवसर पर महिला समिति के अध्यक्षया किरण अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था द्वरा पूरे वर्स समाजिक कार्य किये जाते आज नेत्र जाच केम्प लगाया गया है यहा मरीजो को मुफ्त में इलाज किया जारहा है दवा भी फ्री में दिया जारहा है एवं जिन्हें अप्रेशन की जरूरत होगी उनका फ्री में ऑपरेशन किया जाय गा ।

इस अवसर पर मुख्यरूप से बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,सचिव किशन दुधानी रामेश्वर भगत , मारवाडी महिला के सचिव हेमलेखा अग्रवाल ,सरिता चौबे ,पूनम अग्रवाल ट्रेजलर मीना मस्करा संगीता अग्रवाल कुसुम जैन सुनीता अग्रवाल आशा गोयल उषा अग्रवाल बबिता जिब्राजिका अनिता सुहासरिया   इंदु अग्रवाल शहीत अन्य लोग उपस्थित थे । केम्प में 300 से अधिक मरीजो को देखा गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडी क्लिनिक के निर्देशक मिलन शर्मा उर्फ मोनू की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply