हिली में स्कूल में घुसकर शिक्षिका को निर्वस्त्र कर पिटाई किये जाने से आक्रोश, जताया विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : दक्षिण दिनाजपुर के हिली के एक स्कूल में महिला शिक्षिका के साथ स्कूल में घुसकर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई बर्बरता से शिक्षक समाज में भारी आक्रोश है। मंगलवार को कुल्टी के सीतारामपुर स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने काला बैज लगाकर घटना का विरोध किया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर के हिली स्थित त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल में शिक्षिका के साथ जिस तरह से बर्बरता की गई। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0027-e1658895361910-500x278.jpg)
एक छात्रा को डांट फटकार लगाये जाने के कारण लोगों के समूह ने स्कूल में घुसकर न सिर्फ शिक्षिका की पिटाई की बल्कि उन्हें निर्वस्त्र भी कर दिया। समाज के लिए इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की सोच भी न सकें। इस दौरान विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थीं।