PURULIA-BANKURA

HMS में शामिल हुए सैकड़ों 

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : बुधवार को पारबेलिया के एक निजी हॉल में हिंद मजदूर सभा सोदपुर एरिया सचिव जयंत मित्रा के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में नीतूडया तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण यादव और उनके द्वारा अन्य दल के सैकड़ों मजदूर कार्यकर्ताओं ने जनसभा में हिंद मजदूर सभा के महामंत्री शिव कांत पांडे के हाथों हिंद मजदूर सभा यूनियन का झंडा थाम कर हिंद मजदूर सभा में शामिल हुए। 

सभा में महामंत्री श्री पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंद मजदूर सभा हमेशा कोलियरी मजदूरों के हित के लिए काम करती है। आज इसी कारण अन्य दल को छोड़कर हिंद मजदूर सभा में जुड़ रहे हैं। आज काफी संख्याओं में मजदूर जुड़े हैं आने वाले समय में हम सभी मजदूर भाई मिलकर मजदूरों के हक के लिए और भी बढ़-चढ़कर काम करेंगे। सभा के मंच मे मुख्य रूप से जयंत मित्रा, साहिब आलम, अशोक बनर्जी ब अन्य HMS के नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply