ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

Tattoo से बोकारो का रोहित आसनसोल में मिला परिजनों को, आरपीएफ की  रही सक्रिय भूमिका

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन मंगलवार को बोकारो के रहने वाले रोहित कुमार जिसका उम्र 16 साल वह अपने घर से भागकर आसनसोल स्टेशन में घूम रहा था सीसीटीवी के कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर रहे थे आरपीएफ जवान की नजर लगी कैमरा के माध्यम से कोई लड़का स्टेशन पर भटकता हुआ दिखाई दे रहा था तभी उस लड़के को पकड़कर वेस्ट पोस्ट में लाया गया सबसे बड़ी बात यह है कि वह लड़का का नाम रोहित कुमार है वह लड़का मूक-बधिर है। 

मगर गौर करने वाली यह बात है कि उसके माता-पिता ने अपने बच्चों के सुरक्षित रखने के लिए उसके हाथ पर मोबाइल नंबर टैटू के माध्यम से बना हुआ था उसी मोबाइल नंबर के आधार पर उनके माता-पिता से कांटेक्ट की गई उसके बाद उसके माता पिता स्टेशन पर प्रवेश की उसके बाद चाइल्डलाइन के लोगों से संपर्क कर कर सभी कागजात उन्हें दिखा कर बच्चे को वापस ले गये।

Leave a Reply