ASANSOL

Asansol रेलमंडल आरपीएफ सीनियर कमांडेंट बने राहुल राज

चंद्र मोहन मिश्रा गए लखनऊ

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा का तबादला लखनऊ डिवीजन में कर दिया गया। आसनसोल रेल मंडल में वह 3 साल कार्य रहे। काफी अच्छे से यहां पर कार्य किए थे यात्रियों एवं महिलाओं पर उनका विशेष नजर रहता था। किसी भी महिला यात्री को कोई भी परेशानी होती थी तत्काल वह उसकी समाधान करते थे ।

rahul raj

आसनसोल रेल मंडल में सुरक्षा के कार्य में उनका बेहतर अच्छा था उनकी जगह पर पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन से राहुल राज डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर प्रमोशन लेकर आसनसोल रेल मंडल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के पद पदभार ग्रहण किए । 2 साल कोविड-19 के समय में भी वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा का काफी योगदान था राज्य सरकार के पुलिस के सहयोग से उन्होंने काम किया था। उनका कहना है कि मैं अपना कार्य जो आसनसोल में किया हूं आसनसोल डिवीजन को मैं जीवन में कभी नहीं भूलूंगा यहां के लोगों को हमें बहुत प्यार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *