ASANSOLASANSOL-BURNPUR

BSP यूनियन चुनाव में बीएमएस को मिली जीत का जश्न मना, अब आईएसपी में भी चुनाव की मांग

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल :BSP यूनियन चुनाव में बीएमएस को मिली जीत का जश्न मना, अब आईएसपी में भी चुनाव की मांग। भिलाई स्टील प्लांट में BMS की जीत पर बर्नपुर BMS कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर अपना हर्षोउल्लास प्रकट किया।

इस दौरान बीएमएस नेताओं ने कहा कि सेल के श्रमिकों को भ्रमित कर अपना हित साधकर मलाई खानेवाले यूनियनों को भिलाई के श्रमिकों ने सबक सिखा दिया। BMS की जीत सिर्फ एक यूनियन की जीत नहीं है। यह जीत वहाँ के सभी श्रमिकों की आकांक्षाओं की जीत है , जिसपर खरा उतरना ही BMS का लक्ष्य है।

यह जीत इस बात का प्रमाण है कि सभी श्रमिक अब जागरूक हो चुके हैं। अब इस्पात क्षेत्र में दलाली करनेवाले यूनियन नहीं टिकेंगे। पूरे सेल में BMS का अरुणोदय हो चुका है। और प्रदर्शन सेल के सभी यूनिट में जारी रहेगा। मौके पर महामंत्री विजय कुमार सिंह, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ संजीत बनर्जी, सतीश कुमार विनोद राय, अशोक सिंह, नीरज दास, दिबाकर दास, प्रताप बारीक़,बक्सी दा दीपक सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply