INDEPENDENCE DAY SALE : ONLINE से बाजार तक खरीदारी पर बंपर छूट
independence Day Sale Special Offer for Bengal Mirror readers Click and buy



बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः INDEPENDENCE DAY SALE : ONLINE से बाजार तक खरीदारी पर बंपर छूट। आजादी के 75 वें साल को यादगार बनाने के लिए एक ओर सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियां आकर्षक छूट के साथ आजादी के मौके पर खरीदारी का आफर दे रही है।
Amazon पर ग्रेट फ्रीडम सेल की शुरूआत

एमेजन पर ग्रेट फ्रीडम सेल की शुरूआत हो चुकी है। जो दस अगस्त तक जारी रहेगी। एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने पर दस फीसदी की छूट दी जारही है। अमेजन पर भी कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, टीवी, पैंट्री( किराना) उत्पादों की खरीदारी पर आकर्षक छूट मिल रही है।
independence Day Sale Special Offer for Bengal Mirror readers Click and buy
Flipkart Big Saving Days
फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल की शुरूआत हो चुकी है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़े, मोबाइल, फर्नीचर, सभी पर बंपर छूट दी जा रही है। यह सेल 10 अगस्त तक चलेगा। वहीं कोटक बैंक और आईसीआईसीआई कार्ड धारकों को दस फीसदी की छूट मिल रही है।
आसनसोल में स्थित स्पेंसर्स, रिलायंस स्टोर से खरीदारी 50 से 60 फीसदी तक छूट दी जा रही है। वहीं यहां स्थित विभिन्न नामी गिरामी स्टोर में भी कपड़ों आदि की खरीदारी में 50 फीसदी की सीधी छूट के साथ आकर्षक आफर दी जा रही है। रिलायंस डिजिटल से भी खरीदारी पर आकर्षक आफर दिया जा रहा है।