ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Agnimitra Pal : शिक्षक तबादले में भी हुआ भ्रष्टाचार, अशोक रूद्र की भूमिका पर सवाल !

अशोक रूद्र ने किया पलटवार कहा विधायक यह सब करने के बजाय जनता का काम करें

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से तृणमूल शिक्षा प्रकोष्ठ के नेता और पार्षद अशोक रुद्र पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने दावा किया कि वायरल ऑडियो क्लिप में तृणमूल के एक नेत्री को गर्भवती शिक्षिका से तबादले के नाम पर डेढ़ लख रुपए के लेनदेन के बारे में सुना। इस बातचीत के दौरान अशोक रुद्र का भी नाम लिया गया है। इसलिए सीबीआई और ईडी को इसे जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।

विधायक ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति ही नहीं तबादले को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में जो भी नियुक्तियां हुई है उसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा इसे लेकर आंदोलन करेगी इसके साथ ही जो लोग हैं ठगी का शिकार हुए हैं वह ईडी और सीबीआई को जाकर अपनी शिकायत बताए यह अपील करती है

तृणमूल शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र ने कहा कि वह जो कह रही है वह निराधार है, वह पार्टी में अपनी छवि बढ़ाने के लिए ऐसी आरोप लगाते रहती है, मुझे नहीं लगता कि उनके सभी बातों का जवाब देना उचित है। कोई भी जानकारी लेकर, फिर उसे साबित करें। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विधायक चुना है वह जाकर पहले क्षेत्र की समस्या देखें जनता काम के लिए उनका इंतजार कर रही है

Leave a Reply