ASANSOLKULTI-BARAKAR

भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन

बंगाल मिरर, कुल्टी : भारतीय जनता पार्टी के  सीतारामपुर वार्ड संख्या 18/19 द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का  अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों को सफल बनाने में सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई।इस दिन वार्ड पार्षद अमित तुलसियान के प्रयास से यह तिरंगा यात्रा टैगोर संस्थान मैदान से कुमारडीहा से न्यू कॉलोनी से सीतारामपुर बाजार होते हुए समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्षों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भाग लिया.

 खासकर अमित तुलसियान, मुकेश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मंडल चार भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉ. इबरार अहमद, भाजू पाल, राजा केसरी, बिट्टू मंडल, सर्कल चार सचिव सोमेन चक्रवर्ती, संजय दास, सुनील भर, बिगुल साव. तिरंगे की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राम विशाल सिंह, राजकुमार यादव के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए और 13 से 15 तारीख के बीच घर-घर में तिरंगा फहराने का आह्वान किया.

Leave a Reply