SBFCI की अनोखी पहल, जमानत देकर रिहाई कराएंगे कैदियों की
बंगाल मिरर, आसनसोल : आजादी के 75 वें वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए साउथ बंगाल फेडरेशन आफ चैंबर्स एंड इंडस्ट्री ( एसबीएफसीआइ ) ने अनोखी पहल की है । आसनसोल जिला कोर्ट की विधि सेवा प्राधिकरण के सहयोग से एसबीएफसीआइ ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आसनसोल में विशेष सुधारगृह में बंद जरूरतमंद कैदियों की रिहाई के लिए आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है ।
इसे लेकर एसबीएफसीआइ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीना लामा को पत्र देते हुए साउथ बंगाल फेडरेशन आफ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष वीके ढल , महासचिव जगदीश बागड़ी , पवन गुटगुटिया व नवनीता बनर्जी प्रतिनिधिमंडल जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव लीना लामा से मिला । उन लोगों ने दस कैदियों की सूची तथा उनके रिहाई पर जमानत में होनेवाले खर्च का ब्योरा दिया ।