ASANSOL

SBFCI द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

बंगाल मिरर, आसनसोल: SBFCI द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत।आज SBFCI द्वारा आयोजित ३ दिवसीय आज़ादी का अमृत महोत्सव का प्रारम्भ तिरंगा ध्वजारोहण से प्रारम्भ हुआ । इस अवसर में SBFCI के अध्यक्ष वी के ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, हरिनारायण अग्रवाल, अनिल जालान, नबनीता बनर्जी, माधुरी तोदी आदि उपस्तिथ थे ।

कल १४ /८ को SBFCI के महिला सशक्तिकरण शाखा “कनकधारा” का उद्घाटन शहर की प्रथम महिला सह Mayor बिधान उपाध्याय की धर्मपत्नी सुचीस्मिता उपाध्याय द्वारा किया जायेगा ।
वही १५/८ को “SAIL- आप के द्वार” का उद्घघाटन SAIL ISP के ED(MM) श्री राजीव कुमार द्वारा किया जाएगा ।


अब से हर सप्ताह में एक सुनिश्चित दिन SAIL ISP के आला अधिकारी SBFCI के ईव्लेन लॉज शाखा में उपस्तिथ रहेंगे , इस से स्थानीय उद्योगों को SAIL के साथ व्यापार करने में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *