एसबीएफसीआई के मार्गदर्शन में जिले का पहला महिला चैंबर “कनक धारा”, आसनसोल मेयर की पत्नी बनी चेयरपर्सन
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता :
रविवार को आसनसोल
पुलिस कमिश्नरेट के बगल में इबलिन लॉज कॉम्प्लेक्स के बंगला नंबर 4 में साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (SBFCI) के देखरेख में जिले का पहला महिला चैंबर “कनक धारा” का गठन किया गया। आसनसोल मेयर की पत्नी बनी चेयरपर्सन।




आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय की पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय को सर्वसम्मति से “कनक धारा” का चेयरपर्सन घोषित किया गया।
एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वीके ढाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह आजादी अमृत महोत्सव का पूर्व नियोजित कार्यक्रम है।
जिले में महिला उद्यमियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसबीएफसीआई ने यह कदम उठाया है।
आसनसोल की प्रथम महिला नागरिक सुचिस्मिता उपाध्याय, जो स्वयं एक महिला उद्यमी हैं, ने चेयरपर्सन का पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि आज के युग में निश्चित रूप से ऐसी संस्था की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी महिला सदस्यों से चर्चा कर पूर्ण समिति बनाने का कार्य कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जहां पूरे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक महिला हैं,
यह निर्विवाद कहे सकते है की वर्तमान समाज की गठन में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान
है।
इस अनूठी पहल के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने महासचिव जगदीश बागरी को धन्यवाद दिया। इस अनुष्ठान में ईस्टर्न एसोसिएट्स की पार्टनर अंजना चौधरी, अबेकस की सोनिया पचीसिया,नवनीता बनर्जी, पीएसजे-टीवीएस के पूजा उपाध्याय, मधु डुमरेवाल, माधुरी टोडी, भावना पटेल, मनीषा अग्रवाल, प्रियंका पारिख, प्रियंका चोपड़ा समेत अन्य मौजूद थीं।