ASANSOL

किशोर प्रसाद माड्डि को पश्चिम बंगाल बाउरी कल्याण समिति की तरफ से विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के एसडीओ दफ्तर में जल्द ही अवसर ग्रहण करने वाले बीसीडब्ल्यू विभाग के इंस्पेक्टर किशोर प्रसाद माड्डि को पश्चिम बंगाल बाउरी कल्याण समिति की तरफ से विदाई दी गई इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल बाउरी समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजवंशी बाउरी ने कहा कि किशोर प्रसाद माड्डि के इस दफ्तर में आने से पहले बाउरी समाज के लोगों को अपना काम करवाने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से वह यहां आए थे तब से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपने हर प्रकार के काम को करवाने में काफी सहूलियत हुई थी

चाहे वह कास्ट सर्टिफिकेट का काम हो चाहे वह पेंशन का काम हो या अन्य कोई सरकारी काम किशोर प्रसाद मंडी के रहते हैं यह सारे काम बड़ी आसानी से हो जाया करते थे राजबंशी बावरी ने कहा कि 60 साल उम्र होने पर सभी को अवसर पर लेना पड़ता है लेकिन किशोर प्रसाद माड्डि ने जो काम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए किया है उसके लिए वह हमेशा इस समुदाय के लोगों के दिल में रहेंगे उन्होंने किशोर प्रसाद माड्डि के दीर्घायु की कामना की और कहा कि उनका योगदान हमेशा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग याद रखेंगे।

Leave a Reply