चेयरमैन की पहल पर 400 को बूस्टर डोज
बंगाल मिरर,आसनसोल : आसनसोल के एनएस रोड स्थित सिंघानिया भवन में गुरुवार वार्ड नंबर 44 , 45 और 46 के लोगों को बूस्टर डोज दिया गया । चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के पहल पर बूस्टर डोज के लिए यह कैंप आयोजित किया गया था। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल को कोरोना मुक्त करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हेल्थ कैंप लगाया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की नि : शुल्क जांच की जाएगी ।
अभी कुछ दिनों पहले ही नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था । फिर से अगले महीने इसका आयोजन किया जाएगा । यहां तीन वार्ड के 400 लोगों कोबूस्टर डोज दिया गया। इस मौके पर मुकेश शर्मा , राकेश केडिया , विमल जालान , भुनेश्वर भगत , ललन खान , मोहम्मद नईम , रवि चटर्जी , राकेश शर्मा , रिंकू साव आदि मौजूद थे.