DURGAPUR

DSP में हादसा ठेका श्रमिक की मौत

बंगाल मिरर, दुर्गापुर:: DSP में हादसा ठेका श्रमिक की मौत। SAIL के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (DSP) में दुर्घटना में रविवार को एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। इसके विरोध में श्रमिकों ने प्रदर्शन किया व परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। प्रबंधन द्वारा मृत ठेका श्रमिक के आश्रित को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। तब आंदोलन समाप्त हुआ। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

DSP में हादसा
sail logo

दुर्गापुर शहर के आमराई गांव निवासी 49 वर्षीय शेख समीरूद्दीन ठेका श्रमिक के रूप में 15 वर्षों से DSP में काम कर रहा था। रविवार की सुबह वह डीएसपी बीओएफ लैडल पिट में ऊंचाई पर काम कर रहा था। उसी समय वह बड़ा लोहा का टुकड़ा लेकर नीचे गिर गया है। लोहे से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। वहां कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों की मदद से उसे दुर्गापुर इस्पात संयंत्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply