Asansol में जगह खाली कराने पहुंची रेलवे टीम, टीएमसी का विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 Asansol News Live Today ) Asansol में जगह खाली कराने पहुंची रेलवे टीम, टीएमसी का विरोध। आसनसोल साउथ थाना इलाके में गोधूली मोड़ के विपरीत ट्रांसपोर्ट गोदाम को रेलवे की टीम खाली कराने के लिए पहुंची। वहीं टीएमसी पार्षद शंपा दां के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आकर इसका विरोध किया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस जगह को लेकर मामला कोर्ट में लंबित था। अब कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में फैसला दिया है। जिसके कारण रेलवे इस जगह को खाली करा रही है। टीएमसी पार्षद शंपा दां ने कहा कि रेलवे द्वारा इस तरह से अचानक वर्षों से चल रहे गोदाम को खाली कराया जा रहा है। इससे दर्जनों लोगों की रोजीरोटी जुड़ी है। इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
वहीं मौके पर मौजूद अधिवक्ता सायंतन मुखर्जी ने कहा कि मामले को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है। जबकि रेलवे ने जो पत्र दियाथा, उसमें लिखा है कि उसमें कोई मामला नहीं है। जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। मामले को लेकर सभी दस्तावेज रेलवे प्रशासन को दिखाया गया। जिसके बाद वह लोग वापस लौट गये। इस दौरान टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्थन किया।