CREDAI : 30 फीसदी टैक्स देकर भी नहीं मिलती सुविधा : सचिन राय
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आज आसनसोल क्लब में क्रेडाई आसनसोल स्थापना दिवस और इंस्टॉलेशन डे मनाया गया इस मौके पर क्रेडाई आसनसोल के अध्यक्ष सचिन राय, नंदू बेलानी, सुशील मोहता ,विनोद गुप्ता हरि नारायण अग्रवाल, आरपी खेतान, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत मीता राय ने स्वागत गीत गाया।
इस दौरान एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, युवा सदस्य शंकर चटर्जी, गौरव राय, उज्जवल राय, आनंद अग्रवाल, संतोष टांटिया आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्रेडाई के हरिनारायण अग्रवाल, कोलफील्ड टिंबर एंड शा मिल आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी,गुरविंदर सिंह, सचिन बालोदिया, अरूण भरतिया आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सचिन राय ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि उनका संगठन रोजगार के अवसर मुहैया कराने में दूसरा सबसे बड़ा संगठन है 20 किलोमीटर के दायरे में क्रेडआई आसनसोल आदिवासी समाज से जुड़े लोगों के जीवन में विकास लाने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्होंने संगठन को पेश हो रही कुछ समस्याओं की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सदस्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए सभी टैक्स भरते हैं सभी करो को चूका कर अपना व्यापार करते हैं लेकिन जो सुविधाएं उनको मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती विशेषकर किसी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को पास कराने में एक डेढ़ साल लग जाते हैं जिससे प्रोजेक्ट पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है ।
उन्होने कहा कि समय से अगर प्रस्ताव को पारित कर दिया गया तो उनको काफी सुविधा होगी इस तरफ उन्होंने प्रशासन को ध्यान देने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि उनका संगठन सामाजिक दायित्व का भी पालन करता है उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने गांव को गोद लिया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल ही संगठन के सदस्यों ने आसनसोल के मेयर से मुलाकात की और कहा कि आसनसोल के भगत सिंह मोड़ से उषा ग्राम तक जितने भी आईलैंड है उनके रखरखाव की जिम्मेदारी क्रेडाई आसनसोल की होगी।
वही विनोद गुप्ता ने भी अपने वक्तव्य में रियल एस्टेट व्यापार को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि क्रेडाई पूरे देश में बिल्डरों की एक संस्था है जो इस क्षेत्र के विकास में लगी हुई है वही सुशील मोहता ने अपने वक्तव्य में रियल एस्टेट व्यापार के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की और कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति नजर रखते हुए काम करना होगा तभी आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकेगा कार्यक्रम के दौरान रानीगंज उखड़ा नियामतपुर सहित विभिन्न चैंबरों के अध्यक्षों और सचिवों को सम्मानित किया गया ।
वहीं आर पी खेतान ने भी सभा में अपने विचार व्यक्त किए और कहा की क्रेडाई एक ऐसा संगठन है जो हमेशा रियल एस्टेट के क्षेत्र में विकास करने की कोशिश करता हैं। कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक सुविनियर भी प्रकाश किया गया। इसके बाद बिभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को क्रेडई के सदस्यता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।