Asansol में बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लाक और पब्लिक हेल्थ लैब
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल जिला अस्पताल में मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में मंत्री मलय घटक के अलावा आसनसोल नगर निगम के घोषित उप मेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पार्षद कल्याणी राय, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास सहित इस अस्पताल के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे । यहां आसनसोल जिला अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा को कैसे और बेहतर किया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया ।




इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि आज की बैठक रोगी कल्याण समिति की एक नियमित बैठक थी बीते काफी दिनों से इस तरह की बैठक नहीं हुई थी आज फिर से इस बैठक का आयोजन किया गया यहां क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लैबरोटरी का निर्माण करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने के लिए मुनासिब जमीन की तलाश की जा रही है