ASANSOL

Durgapuja Bonus : स्पंज आयरन कर्मियों के बोनस और एक्सग्रेसिया  पर हुआ फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सेनरेले इलाके में स्थित श्रमिक भवन में आज स्पंज आयरन कारखानों में श्रमिकों को पूजा बोनस आर एक्सग्रेशिया दिए जाने को लेकर त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई । राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई । इसमें बोनस और एकस्ग्रेसिया वृद्धि पर सहमति बनी। 

इस बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतव्रत बनर्जी संगठन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक सीटू की तरफ से उमा गोप इंटक के तरफ से नीलमाधव दत्ता इनके अलावा एडिशनल लेबर कमिश्नर पार्थो प्रतिम चक्रवर्ती तीर्थंकर सेनगुप्ता डेप्युटी लेबर कमिश्नर सुदीप्तो सामंथा तथा स्पंज आयरन कारखाने के मालिक पक्ष के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि इस बार पिछली बार के मुकाबले दशमलव .5% (आधा फीसदी ) ज्यादा बोनस श्रमिकों को दिया जाएगा तथा एक्स ग्रेशिया भी ₹110 ज्यादा मिलेगा

Leave a Reply