ASANSOL-BURNPUR

SAIL की शानदार उपलब्धियों की तरह ही बोनस हो, 39 महीने का एरियर भी  दे प्रबंधन :  सीटू

SAIL ISP स्कोब गेट पर एबीके मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन व सभा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Demand of Bonus and Arrears for sail employees ) बर्नपुर में इस्को इस्पात संयंत्र के बर्नपुर स्कॉब गेट मोड़ पर वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू संबंद्ध एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन द्वारा वेतन समझौते के 39 महिने का एरियार एवं पूजा बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सभा आयोजित की गई।संगठन के अध्यक्ष शुभाशीष बासु का कहना है, त्योहारों का मौसम आ रहा है और हर साल इस पूजा बोनस को लेकर प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच रस्साकशी होती है। श्रमिकों ने दिन रात मेहनत करके कम्पनी को लाभ दिलाने में  सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं ।  प्रबंधन को पूजा बोनस जल्द से जल्द तय करे। वहीं जिस तरह से कंपनी को श्रमिकों के प्रयास से शानदार उपलब्धि हासिल हुई है। उसी तरह बोनस भी मिलना चाहिए। इसके साथ ही  एनजेसीएस में हुए वेतन समझौते कि39 महिने कि बकाया राशि को तत्काल श्रमिकों बैंक खाते मैं डालना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि कंपनी को सभी श्रमिकों के अथक प्रयास से ही चौतरफा सफलता हासिल हुई। सेल का मुनाफा 3850 करोड़ से 12 हजार करोड़ केपार चला गया। पहली बार कंपनी ने एक लाख करोड़ का टर्नओवर हासिल किया। कंपनी का कर्ज 51 हजार करोड़ से घटकर 13 हजार करोड़ आ गया। इस सफलता में श्रमिकों को भी बराबर की भागीदारी मिलनी चाहिए।प्रदर्शन के अंत में इस्को इस्पात संयंत्र प्रबंधन को ज्ञापन सोपा गया ।

इस दौरान सोरेन चट्टोपाध्याय – महासचिव (ए.बी.के मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनिअन – बर्नपुर), संजय बनार्जी, प्रतीक गुप्ता, शुभंकर दासगुप्ता, शिव कुमार राम, मीर मुसार्रफ् अली, कल्याण लायक,स्यामुयेल जॉन, दीपेश बनर्जी, सुकांत चटर्जी, राजदीप नाग, सिद्धार्थ समाद्दार, श्राबणी राय, मिठुन मन्ना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply