ASANSOL

शिल्पांचल  में गणेश पूजा का धूमधाम से आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में विघ्नहर्ता गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। धादका रोड स्थित यंग एथलेटिक क्लब द्वारा भव्य रूप से गणेशपूजा का आयोजन किया गया है। आज शाम पूजा का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्लब के राजेश खेमका, किशोर कुशवाहा समेत तमाम सदस्य मौजूद थे। वहीं धादका रोड आरपीएफ कालोनी मैदान में शिवलिंग के आकार का आर्षक पंडाल बनाया गया है।

 आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान गणेश पूजा समिति द्वारा 34वां पूजा आयोजित किया गया। यहां पांच दिनों तक यहां गणेश पूजा के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे। सुबह आरती हवन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ गणेश पूजा की शुरुआत हुई। शाम को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने उद्घाटन किया ।  वहीं रामबंधु तालाब इलाके में स्थित भगत पाड़ा सेवा समिति द्वारा गणेश पूजा के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस संदर्भ में भगत पाड़ा सेवा समिति के सदस्य सूरज भगत ने कहा कि गणेश पूजा के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply