हिन्दी भारत के जन-जन की भाषा : डाॅ. श्रीवास्तव
आई.एम.सी.आर.राष्ट्रीय काॅलरा एवं आंत्र रोग संस्थान के कार्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा
बंगाल मिरर, कोलकाता, 1सितम्बर 2022 : गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के कोलकाता स्थित आई.एम.सी.आर.राष्ट्रीय काॅलरा एवं आंत्र रोग संस्थान के कार्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ.कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज ने ‘भाषा के जनोन्मुख सरोकार और हिन्दी’ विषय पर अपना वक्तव्य दिया। इस वक्तव्य में उन्होंने हिन्दी भाषा के विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि- जिस भाषा से देश की अधिसंख्यक जनता अपना जुड़ाव महसूस करती है वही भाषा सही अर्थों में राज भाषा के पद को धारण करने की सामर्थ्य रखती है।




उन्होंने कहा कि क्योंकि भारत एक बहुभाषिक लोकतांत्रिक देश है इसलिए भाषा का मुद्दा यहां और जटिल हो जाता है। इस सन्दर्भ में उन्होंने हिन्दी भाषी समाज द्वारा त्रिभाषा सूत्र का पालन न करने को एक बड़ी लापरवाही माना साथ ही यह भी कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अहिन्दी भाषी लोग तो हिन्दी सीखें किन्तु हिन्दी भाषी समाज जिस अहिन्दी प्रदेश में निवास करते हुए भी वहां की भाषा सीखने से कन्नी काटता रहे ।यह सही है कि आज हिन्दी भारत के जन-जन की भाषा है किन्तु हिन्दी भाषियों को भी चाहिए कि वे अहिन्दी क्षेत्र की भाषाओं को सम्मान दें और कम से कम एक हिन्दीतर भाषा अवश्य सीखें।हिन्दी व्यवहारिक रुप से भले ही राजभाषा न बन पाई हो किन्तु जन भाषा के रुप में वह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस आयोजन का संयोजन वैज्ञानिक शांता दत्ता ने किया।संचालन रुपल साव ने। पूरे आयोजन में संस्था की निदेशक सहित बड़ी संख्या में वैज्ञानिक और कर्मचारी गण मौजूद रहे । रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन से जुड़ी प्रस्तुतियों में भी कर्मचारी सहभागी बने।