Asansol में Unesco को धन्यवाद जताने के लिए भव्य शोभायात्रा
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को विश्व ऐतिहासिक उत्सव में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान करने की खुशी में धन्यवाद जताने के लिए शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इस साल भव्य तरीके से दुर्गापूजा का आयोजन की तैयारी भी शुरू हो गई। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों में दुर्गा पूजा कार्निवल के आयोजन की भी बात कही थी उन्होंने सभी जिलों में 1 सितंबर को यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए शोभायात्रा आयोजन का निर्देश दिया था ।




इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले में भी धन्यवाद शोभायात्रा का आयोजन किया गया है । गुरुवार को दोपहर आसनसोल के पोलो मैदान के सामने से शोभायात्रा शुरू होकर कोर्ट मोड़ भगत सिंह मोड़ होते हुए बीएनआर में रविंद्र भवन के समक्ष जाकर यह शोभायात्रा खत्म हुई। इस दौरान बंगाल और दुर्गा पूजा की संस्कृति को उजागर करते हुए विभिन्न टेबलो थे। इसके साथ ढाकियों द्वारा ढाक बजाया गया।
इस शोभायात्रा में आसनसोल के तमाम दुर्गा पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि समेत हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। सभी को दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाई दी और इस दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक पुलिस कमिश्नर एन सुधीर कुमार मेयर बिधान उपाध्याय, डीएम एस अरुण प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी मां दुर्गा से सब की मंगल कामना करते हैं उन्होंने भी मां दुर्गा से सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाने की प्रार्थना की