ASANSOL

आसनसोल उत्तर तृणमूल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह

बंगाल मिरर, आसनसोल : ‌आसनसोल उत्तर तृणमूल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी , उपाध्यक्ष भानु बोस आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष राजू आलूवालिया युवा तृणमूल अध्यक्ष सम्मेलन कर्मकार पिंटू सहित सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । इस दौरान उनके समर्थकों में खुशी थी ।

वहीं वार्ड 50 के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में युवा ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू कर्मकार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया यहां कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया अभिजीत घटक के नेतृत्व में केक काटा गया तथा स्वर्गीय देवाशीष घटक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । पिंटू कर्मकार ने ‌कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी , अभिषेक बनर्जी , मंत्री मलय घटक और अभिजीत घटक द्वारा उन्हें मुझे दायित्व दिया गया है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे

शुक्रवार को आसनसोल सिटी बस स्टैंड में तृणमूल श्रमीक संगठन आईएनटीटीयूसी आसनसोल ब्लॉक एक के नए अध्यक्ष के रूप में राजू आहलूवालिया के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों ने राजू आलूवालियों को फूल गुलदस्ता भेंट किया और मिठाइयां बांटी । हटन रोड पर पटाखे फोड़ कर सभी ने जश्न मनाया । श्रमिक सह तृणमूल नेता राजू आहलूवालिया ने कहा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी , अभिषेक बनर्जी , मंत्री मलय घटक और अभिजीत घटक द्वारा उन्हें मुझे दायित्व दिया गया है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और श्रमिकों के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे । उन्होंने अपने उच्च नेतृत्व के इनके चयन पर आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *