DURGAPUR

Durgapur Murder Case : रसोइया गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह  Durgapur Murder Case : : दुर्गापुर के  बेनाचिटी में काबुलीवाला हत्याकांड में रसोइया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्गापुर के बेनाछीटी में कैसर गली की घटना में आरोपी ज़ौहर अली शेख को आज गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में जहर ने आसिम खान की हत्या की बात कबूल कर ली है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीते शुक्रवार सुबह सूद कारोबारी अफगान नागरिक आसिम खान को उसके घर के रसोइया जहर अली शेख ने चाय पिलाई. दूध को उस समय फ्रिज में नहीं रखने से वह खराब हो जाता है जिससे आसिम ने जौहर को गाली दी। उसके बाद आसिम खान ने जौहर को  रात में रुपये कलेक्शन  नहीं कर पाने को लेकर डांटा। जिसके बाद जौहर अली शेख ने गुस्से में आकर आसिम की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद ज़ौहर अली शेख ने  60 हजार रुपये कलेक्शन कर वहां से फरार हो गया।

 जांच करने पर पुलिस को आसिम खान के रसोइए ज़हर अली खान के बारे में पता चला। पुलिस ने दो दिन तक छिपने के बाद रविवार को जौहर को गिरफ्तार कर लिया मालूम हो कि ज़ौहर अली खान को  आसिम मानते थे और उन पर भरोसा करते थे इसलिए वह जौहर से सूद के पैसे भी कलेक्शन करवाता था इसके लिए उसने जौहर को एक बाइक भी खरीदकर दी थी आसिम खान ने उसके परिवार का भी ख्याल रखा  था। उसके बाद आरोपी जौहर के परिवार वाले हत्या की घटना को स्वीकार नहीं पा रहे। 

 गौरतलब है कि इस घटना के सामने आने के बाद, जौहर का परिवार शुक्रवार को हत्या में उसकी संलिप्तता को स्वीकार नहीं करना चाहता था। हालांकि, ज़ौहर अली की गिरफ्तारी के बाद, उसने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली जिसके बाद जौहर के परिवार ने जानकारी दी है कि अगर उसने अपराध किया तो उसे सजा दी जाएगी

Durgapur Cash Seized : 36 लाख जब्त, जबलपुर का मूलचंद रिमांड पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *