ASANSOL

IPCL ने 5 छात्राओं को किया सम्मानित,दो साल की छात्रवृत्ति प्रदान किया

बंगाल मिरर, सौरदीप्तो सेनगुप्ता, आसनसोल 5 सितम्बर : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सोमबार को  इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) ने अपनी वार्षिक सीएसआर पहल, मेधा के चौथे वर्ष का आयोजन किया.जहां दसवीं कक्षा की 5 लड़कियों को दो साल की लंबी छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया.यह छात्रवृत्ति योजना 2019 में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई सीएसआर पहल के रूप में शुरू की गई थी।  इस कार्यक्रम की योजना कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के तहत बनाई गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से संबंधित मेधावी लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करना है.

श्रीहरि ग्लोबल स्कूल में आयोजित इस औपचारिक समारोह में निबेदिता शर्मा, उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल (एच.एस.), अलीशा खातून, श्रीपुर गर्ल्स हाई स्कूल (एच.एस.),अनिंदिता माजी, बोरिंग डांगा हाई स्कूल (एच.एस.),निकिता शर्मा, जलाधि कुमारी देवी उच्च बालिका विद्यालय (एच.एस.) तथा  रेखा डे, ननि गोपाल राय स्मृति बालिका विद्या निकेतन लड़कियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है. जिससे उन्हें शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने का मौका मिला है.इस बाबत  आईपीसीएल के पूर्णकालिक निदेशक श्री सोमेश दासगुप्ता ने कहा, “यह इस नेक पहल का चौथा वर्ष है और हम इन युवा उज्ज्वल दिमागों को उनके शैक्षणिक वर्षों के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ के दौरान हाथ पकड़ने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *