Durgapuja के दौरान पुख्ता रहेंगे इंतजाम : डीसीपी
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गापूजा के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में पुलिस की ओर क्या व्यवस्था रहेगी इसके मद्देनजर बीते दिनों अंडाल थाना में पहुंचे डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने कुछ अहम जानकारियां दी । उन्होंने बताया दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस की ओर से कुछ विशेष कदम उठाए गए है । ताकि पूजा में नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।
उन्होने बताया कि पूजा को देखते हुए गश्ती भी बढ़ाई गई है । इसके साथ ही बाहरी अपराधियों पर भी नकेल कसने की तैयारी की गई है । ताकि बाहर से आकर अपराधी यहां किसी प्रकार की कोई वारदात न कर सके । वहीं उन्होंने कहा कि जिले के अपराधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है । पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे । प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है ।
अपराधियों के नाम पर पहले से केस दर्ज है उन पर भी विशेष नजर रखी जा रही है । ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा । बाइक राइडरों पर खास नजर रखी जायेगी । उन्होंने कहा कि अभी से सीमा पर नाका चेकिंग बढ़ा दी गई है ।
दुर्गापूजा में तैनात रहेंगी महिला शक्ति टीम
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान भीड़ में महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं। लेकिन तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं। महिलाओं को थोड़ी भी परेशानी हो तो महिला शक्ति टीम से संपर्क करें। पूरे शहर में महिला शक्ति टीम की तैनाती रहेगी। शिकायत होते ही दस मिनट के अंदर टीम वहां पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान महिला शक्ति वाहिनी की टीम भी काफी सक्रिय रहेगी , जिससे महिलाओं के साथ किसी प्रकार का अपराध न हो ।
साइबर अपराध से रहे सतर्क, लालच में आकर न दें गोपनीय जानकारी
उन्होंने कहा आनलाइन, आफलाइन, बैंक धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट, वैलेट अकाउंट, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड सभी प्रकार के खातों के साथ सही मोबाइल नंबर पंजीकृत करने और सदेश चेतावनी देते हए कहा कभी बैंक कर्मचारी बनकर कोई काल कर कोई बैंक खता का डिटेल मांगता हो तो न दें। ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें, समय- समय पर अपना पासवर्ड बदलें। एटीएम काउंटर में प्रवेश करते समय सतर्क रहें। क्रेडिट कार्ड नंबर किसी से शेयर न करें। लाटरी या कार या कोई पुरस्कार जीतने की ललच में आए अनजाने फोन काल पर भुगतान न करें। बिजली बिल बकाया होने को लेकर अगर कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहे। अंजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्त न करें और न ही फोटो या अन्य कोई जानकारी शेयर करें।