RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj कम्युनिटी सेंटर में जुआ अड्डा, डीडी ने छापा मारा, 19 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, रानीगंज: Raniganj कम्युनिटी सेंटर में जुआ अड्डा, डीडी ने छापा मारा, 19 गिरफ्तार। रानीगंज पंचायत समिति के अन्तर्गत रोटीबाटी के चपुई इलाके में स्थित कम्युनिटी हॉल में जुआ अड्डा चलने की सूचना पाकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की टीम ने छापामारी की। पुलिस की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया । पुलिस ने 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है वहां से करीब ₹99000 जप्त किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में स्थानीय तृणमूल नेता का भाई भी है।

people playing poker
Photo by Javon Swaby on Pexels.com

पुलिस आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वहां पर जुआ अड्डा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। विरोधी दल के नेताओं का आरोप है यहां शासक दल के नेताओं के संरक्षण में जुआ अड्डा संचालित हो रहा था। यहां पिछले कई वर्षों से जुआ अड्डा चल रहा था शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

बताया जाता है कि कल रात अचानक पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने छापामारी की उसके बाद जो अड्डा के अंदर से 19 लोगों को गिरफ्तार किया उनके पास से ₹99000 जब दिए गए आज सुबह सभी आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया है। विधायक तापस बनर्जी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय घटना है। वही रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने कहा कि कम्युनिटी हॉल में जुआ चल रहा था उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी यह पंचायत के अधीन है वह निर्देश देंगे कि इसकी चाबी बीडीओ कार्यालय को सौंप दी जाए।

रानीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी अभीक कुमार बनर्जी ने कहा कि चपुई पंचायत के अंतर्गत कम्युनिटी हॉल में जुआ अड्डा चल रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है ।इसके बाद सभी पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि सभी कम्युनिटी हॉल से संबंधित जानकारी बीडीओ कार्यालय को दें अब जो भी बुकिंग या अन्य कार्यवाही होगी वह वीडियो कार्यालय से की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *