Asansol छात्र ने की खुदकुशी, छात्रा कूदी चानक में ?
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत स्थित कल्ला इंडियन ऑयल के पास चासी पाड़ा के 16 वर्षीय सोनू पासवान द्वारा शनिवार को आत्महत्या करने के बाद लोगों का कहना है कि छात्रा पूनम कुमारी प्रत्यक्ष जनक में कूद गई है हालांकि अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है समाचार लिखे जाने तक चाणक में उसकी तलाश जारी थी । दोनों ही आसनसोल अरुणोदय स्कूल के विद्यार्थी थे कहा जा रहा है कि उनके बीच प्रेम प्रसंग था सोनू द्वारा खुदकुशी करने के बाद पूनम ने भी इसलिए अचानक में छलांग लगा दी है हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप की टीम छानबीन में जुटी है




बताया जाता है कि सोनू के परिवार को पूनम के साथ सोनू की नज़दीकियां पसंद नहीं थी और वह किसी भी हालत में सोनू की शादी पूनम से नहीं करवाना चाहते थे । इसीलिए उन्होंने सोनू की शादी कहीं और तय कर दी । लेकिन सोनू इस रिश्ते से खुश नहीं था और उसने शनिवार तड़के 4 बजे के आसपास फांसी लगा ली । परिजन उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अपने बेटे की मौत पर सोनू के परिवार पर मातम छा गया ।
घटना की जानकारी पुनम को हुई तो वह सदमे में आ गई । उसने इंडियन आयल के पीछे ईसीएलके एक बंद चाणक में छलांग लगा दी । घटना की खबर पाकर पुलिस प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और पूनम को बचाने की कोशिश में जुट गए । वहां स्थानीय लोगों की भी अ भीड़ जमा हो गई । लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया था जा सका था । स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से बार – बार यह कहा जा रहा है कि जल्द ही गोताखोरों की टीम आएगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची थी । घटना के बाद चासी पाड़ा इलाके में अफरा तफरी मच गई है और सोनू की मौत से इलाके में मातम पसर गया है ।